विनोद कुमार प्रजापति शिवपुरी-शिवपुरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली वार्ड क्रमांक 37 में से काई व्यक्ति नगर पालिका के कर्मचारियों से तंग आकर परेशानी में नजर आ रहे हैं नगर पालिका शिवपुरी के कर्मचारी एवं अधिकारियों से परेशान व्यक्ति बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी नहीं करा पा रहे हैं समग्र ID में नाम गलत होने के कारण कई व्यक्तियों को राशन पानी मिलना भी बंद हो गया है वही शिवपुरी में वार्ड क्रमांक 37 में देखने को मिला की राघवेन्द्र सिंह यादव पिता दातार सिंह उम्र 35 वर्ष यह व्यक्ति 2013 से नगर पालिका शिवपुरी के चक्कर काट रहा है परंतु अभी तक इनकी परिवार ID में कोई सुधार नहीं किया गया और यह कई बार अपने कागज जमा कर चुके हैं परंतु अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से अभी तक इनका नाम समग्र ID में नहीं सुधारा गया और इनकी सभी कागज राघवेंद्र सिंह यादव के नाम से है परंतु कर्मचारियों की लापरवाही से इनका नाम रघुवीर कर दिया गया है और इनकी पत्नी का नाम लाली की जगह लिला कर दिया गया है और यह बराबर नगर पालिका के चक्कर काट रहे हैं परंतु इनकी परिवार ID में अभी तक कोई सुधार नहीं किया गया तो यह स्थिति जब शिवपुरी में व्यक्तियों की देखने को मिल रही है तो गांव में क्या हालत होगी जब शिवपुरी जिले में ही व्यक्ति मुसीबत का सामना कर रहे हैं और इनकी पात्रता पर्ची बनी होने के कारण भी इनको अभी तक राशन मिलना नसीब तक नहीं हुआ इसकी क्या वजह है केवल समग्र ID में नाम गलत हो ना और यही स्थिति राघवेंद्र सिंह यादव को 5 वर्ष से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और शासन प्रशासन के जिम्मेदार कर्मचारी अपनी चुप्पी साधे हुए नजर आ रहे हैं और अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधे हुए नजर आ रहे हैं
न.पा.परिषद शिवपुरी में आंखों पर काली पट्टी बांध कर करते हैं कागजों का निरीक्षण
0
Tuesday, September 11, 2018