ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले सभी सरकारी विभाग अपनी अपनी वेतन को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करने में लगा है।
गोला का मंदिर क्षेत्र स्थित बिरला इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (बीआईएमआर) हॉस्पिचल में नर्सों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर काम ठप कर दिया। करीब 200 से 250 नर्सिंग स्टाफ ने हॉस्पिटल कैंपस में आकर धरना शुरू कर दिया। धरने की सूचना मिलते ही हॉस्पिटल प्रबंधन ने कुछ नर्सों से इस मामले पर बातचीत की, लेकिन बात नहीं बनी और धरना फिर शुरू हो गया।
धरने पर बैठे स्टाफ ने हॉस्पिटल में भर्ती इमरजेंसी मरीजों की सेवा में लगे नर्सिंग स्टाफ को नहीं बुलाया था। नर्सिंग स्टाफ की मांग है सैलरी न बढ़ाए जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। हॉस्पिटल सीईओ ने बताया कि नर्सेस ने अचानक काम बंद कर 300 से ज्यादा भर्ती मरीजों को खतरे में डाल दिया। उनके चैंबर में नर्सेस घुस आए और तोड़फोड़ की। सूचना पर गोला का मंदिर थाना फोर्स भी मौके पर पहुंच गया, सीईओ ने शिकायती पत्र भी टीआई को सौंपा।