आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से की प्रधानमंत्री मोदी ने बात

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पन्ना जिले की कुछ महिलाओं से बात की। यह महिलाएं पन्ना जिले में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं । प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन इंद्रधनुष के तहत इन महिलाओं के बात करते हुए आंगनवाड़ी के कामकाज के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री प्रजापति में पीएम को मोबाइल एप की जानकारी दी और कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पास ऐसा एप मौजूद है, जिसमें किसी बच्चे का वजन डालते ही उसके कुपोषण या सुपोषण की जानकारी मिल जाती है साथ ही माता-पिता को भी रजिस्टर्ड मोबाइल पर जानकारी मिल जाती है।

 

यह जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जवाहरात में पन्ना एक रत्न होता है। लेकिन पन्ना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बातें सुनकर देश को भी मालूम चला है कि यह हमारे देश का बड़ा रत्न है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.