करैरा। करैरा उपजेल में दो कैदियों के बीच झड़प का मामला सामने आया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार करैरा उपजेल में कैदियों के बीच झड़प होने के कारण एक कैदी का सिर दीवार में टकराने से के कारण चोट आई है। इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। सिर में चोट की वजह से कैदी रामकिशोर शर्मा उर्फ गुल्ली पंडित के सिर में टांके आए हैं। वहीं जेलर दिलीप नायक का कहना है कि कैदी ने जानबूझकर दीवार से सिर मार लिया। जिससे उसे तीन टांके आए हैं। जेल प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने किसी भी प्रकार की लड़ाई वाली से इनकार किया है। बताया जाता है कि दोपहर ढाई बजे जेल में टीवी देखने को लेकर कैदियों में मुंहवाद हुआ और दोनों झगड़ने लगे।
जेल में दो कैदियों के बीच भिड़त,एक कैदी घायल
0
Tuesday, September 11, 2018