पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब रखने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान 06 प्रकरणों में 5190 रू की अवैध शराब जप्त कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना सतनवाड़ा द्वारा अवैध शराब के साथ 01 आरोपी को दबोचा
पुलिस थाना सतनवाड़ा द्वारा ग्राम कांकर से आरोपिया मंजू पत्नी प्रकाश सेन उम्र 35 साल निवासी सहराना कांकर के कब्जे से 02 लीटर कच्ची शराब कीमती 200 रू की जप्त कर आरोपिया को समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना नरवर द्वारा अवैध शराब के साथ 01 आरोपी को दबोचा
पुलिस थाना नरवर द्वारा ग्राम पनघटा हैंडपंम्प के पास से आरोपी अरविंद पुत्र रघुवीर बाथम 26 साल निवासी ग्राम पनघटा के कब्जे से 27 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1890 रू की जप्त कर आरोपी को समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा अवैध शराब के साथ 01 आरोपी को दबोचा
पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा पनिहारा तिराहा खनियाधाना से आरोपी कृपाल पुत्र जमुनादास कोली उम्र 27 साल निवासी खनियाधाना के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब कीमती 500 रू की जप्त कर आरोपी को समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना बैराड़ द्वारा बस स्टैण्ड बैराड़ से आरोपी पवन पुत्र ज्ञानी राय उम्र 37 साल निवासी बैराड़ के कब्जे से 15 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 900 रू की जप्त कर आरोपी को समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना सिरसौद द्वारा ग्राम आकुर्सी तिराहा पोहरी शिवपुरी रोड़ से आरोपी दुर्गेश पुत्र हरज्ञान जाटव उम्र 28 साल निवासी सिरसौद के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब कीमती 500 रू की जप्त कर आरोपी को समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना छर्च द्वारा अवैध शराब के साथ 01 आरोपी को दबोचा
पुलिस थाना छर्च द्वारा ग्राम जिगनी से आरोपी दुर्गसिंह पिता हरविलास यादव उम्र 24 साल निवासी महलौनी के कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1200 रू की जप्त कर आरोपी को समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया।