शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गोपाल परिहार के घर के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे हैं मुखबिर सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करायें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. पिछोर आर.पी. मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी पिछोर निरी. दीनबंधू सिंह तोमर के नेत्रृत्व में पुलिस टीम उनि. अंशुल गुप्ता, उनि. मुकेश दुबोलिया, आर. मनजीत, आर.अमरीश,आर. मलखान, आर. रामअवतार के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान कुछ व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जुआ खेल रहे थे पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगे बाद आरोपियों को पीछा कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम अरुण शर्मा , बद्री प्रसाद लोधी, मनोज कुमार साहू यूनिस खांन , बृजमोहन शर्मा , गोपाल परिहार निवासीगण पिछोर कब्जे से एक ताश की गड्डी 52 पत्ते एवं 6900 रूपये नगद जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
इस सराहनीय कार्य में विशेष भूमिका उनि. अंशुल गुप्ता, आर.अमरीश की रही। पुलिस अधाीक्षक शिवपुरी द्वारा पूरी पुलिस टीम को बधाई दी गई।