पोहरी। पोहरी कांग्रेस से महाराज के चहिते, पोहरी से पहली बार कांग्रेस से लोकल प्रत्याशी उम्मीदबार सुरेश राठखेड़ा अब पोहरी में दिनांक 25/11/2018 को सुबह 8 बजे से पोहरी में करेंगे अपना जनसंपर्क। गांव गांव में अपार समर्थन मिलने के बाद पोहरी से जनआशीर्वाद लेने कल करेंगे पोहरी में जनसंपर्क।
लोकल प्रत्याशी को टिकिट मिलने से दूसरी पार्टियों के चेहरे पर पसीना दिखना शुरू हो गया था। और सुरेश राठखेड़ा ने अपनी स्वच्छ छवि के चलते जनता के दिलो में राज करते हुए, लगभग जीत के समीप आते हुए दिख रहे है। ये तो चुनावी माहौल है , देखते है आने वाली 11 दिसंबर को किसको जनता का आशीर्वाद मिलता है।