पोहरी- 28 नबम्बर को होने वाले चुनाव से पहले आज 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया है। पोहरी के दो बार के विधायक एव भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती ने ग्राम भटनावर ,बर्बे,सहित दर्जनों ग्रामो में जन सम्पर्क कर जनता से आशीर्बाद लिया जिस प्रकार से जनता भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती का विकास एव सरल स्वभाव के चलते आशीर्वाद दे रही है इस हिसाव से तीसरी बार भी विधायक प्रहलाद भारती का विधनसभा जना तय माना जा सकता है
