पोहरी- 28 नबम्बर को होने वाले चुनाव की मतदान से पहले जनसंम्पर्क कर जनता से आशीर्वाद ले रहे है आज पोहरी में बीएसपी प्रत्याशी कैलाश कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ पोहरी मैन चौराहा से जन संपर्क शुरू किया और हर व्यक्ति से जिस प्रकार से आशीर्वाद कैलाश कुशवाहा को मिल रहा है विधानसभा पोहरी से हाथी का विधानसभा जाना तय माना जा रहा है
