लुनिया का बड़ा ऐलान - जैन प्रेस क्लब के माध्यम से समाज की सभी खबरों का होगा निशुल्क प्रकाशन, पदाधिकारी भेज सकेंगे सत्यापित खबरे, व्हाट्स एप नंबर हुआ जारी

अतुल जैन इंदौर : जैन मीडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी विनायक अशोक लुनिया ने समाज की खबरों को मजबूती देने के उपदेश्य से गठित जैन प्रेस क्लब द्वारा समाज की खबरों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन पूर्णतः निशुल्क रूप से किया जाने की बात कही है। श्री लुनिया ने बताया इस श्रेणी में समाज की समस्याएं व आयोजनों आदि शामिल होंगे अगर समाज का कोई वर्ग विशेष रूप से कवरेज करवाना चाहेगा तो वो सशुल्क कवर किया जाएगा। श्री लुनिया ने साथ इस पर विशेष बात कही है की खबरों के प्रकाशन के साथ ही समाजजनों के व्यक्तिगत रूप से परेशानी पर भी कार्य किया जायेगा। वहीँ समाजजनों के विचारों पर संवाद भी विचार कर संपादक मंडल द्वारा समझ कर मीडिया में प्रेषित किया जायेगा। श्री लुनिया ने बताया कि आज जैन प्रेस क्लब के भारत वर्ष में 50 से अधिक जिलों में पदाधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है वहीं निरंतर नियुक्तियां जारी है। श्री लुनिया के अनुसार समाज के हर क्षेत्र में पदाधिकारियों द्वारा भेजी गई समाचार को समसोधित कर के आगे प्रकाशित किया जाएगा जिसके लिए संगठन द्वारा समय समय पर समाज के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न वर्कशॉप आदि का आयोजन भी किया जाएगा । संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व जैन प्रेस क्लब के राष्ट्रीय प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन ने नंबर जारी किया 8319031105 श्री जैन ने नंबर जारी करते हुए बताये की इस नंबर पर सिर्फ सत्यापित खबर कोई भी संगठन के पदाधिकारी द्वारा अपने नाम एवं पदनाम के साथ भेजा जाना अनिवार्य होगा कोई समाजजन अगर खबर भेजना चाहते है तो उनको अपने क्षेत्र के जैन प्रेस क्लब पदाधिकारी से संपर्क करना होगा। श्री जैन ने समाचार भेजने के सम्बन्ध भी प्रकाश डालते हुए कहा की जैन समाज से जुड़े समाचार भी प्रकाशन हेतु आगे भेजा जायेगा अन्य खबर प्रेषित करने पर पदाधिकारी को उच्च पदाधिकारी या सम्बंधित पदाधिकारी को जवाब देना होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.