योगेन्द्र जैन पोहरी-मध्य प्रदेश में 28 नबम्बर 2018 बुधबार को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है 28 नबम्बर के दिन 230 विधायक पद के लिए निर्वाचन होना है शिवपुरी जिले एव पोहरी विधानसभा में होने मतदान से पहले हर खबर पर नजर ने पोहरी विधानसभा की जनता एव जागरूक मतदाता से 28 नबम्बर को होने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील की है आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बना सकता है इस लिया सभी अपने घर की माता बहनों को साथ ले जाकर मतदान अवश्य करे।
हरखबर पर नजर/IND 24 न्यूज़ चैनल
www.harkhabarparnajar.com