योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी विधानसभा अंर्तगत छर्च क्षेत्र एव रांठखेड़ा अंतर्गत आने वाले सेकेंडो ग्रामीण क्षेत्रों में कम वोल्टेज की बजे से किसान के साथ जनता भी परेशान थी इसी परेशानी को लेकर क्षेत्र की जनता विधायक सुरेश रांठखेड़ा से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर विधायक रांठखेड़ा ने जल्द इन मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिलने की बात कही।और आज भोपाल में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक सुरेश रांठखेड़ा साथ मे विधानसभा प्रवक्ता संजीव शर्मा बंटी द्वारा ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह से मिलकर छर्च क्षेत्र एव रांठखेड़ा में कम वोल्टेज के चलते किसानो को परेशानी से अवगत कराया। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा जल्द ही मांग पूरी होगी और छर्च एव रांठखेड़ा ने जल्द ही विधुत सब स्टेशन लगाया जाएगा जिसे किसान एव जनता को कम बोल्टेज से निजात मिलेगी
