योगेन्द्र जैन पोहरी-पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्विटर पर अपना स्टेटस बदलने के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल माच गई। सिंधिया ने अपने स्टेटस में कांग्रेस के पद हटाकर जनसेवक के साथ क्रिकेट प्रेमी लिखा लेकिन शोशल मीडिया पर लगातार पूर्व सांसद को लेकर लोगो का कहना था कि सिंधिया अपनी नई पार्टी बनाएंगे।
इसी बात को लेकर जब पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा से सवाल पूछा गया तो विधायक राठखेड़ा बोले कि महाराज साहव पार्टी नही छोड़ेंगे जबकि दूसरी पार्टी में जाने की बात को गलत बताया। जब पत्रकारों ने पूछा कि यदि वो नई पार्टी बनाते है तो सुरेश राठखेड़ा सबसे पहले में उनके साथ जाएगा।
इसी बात को लेकर जब पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा से सवाल पूछा गया तो विधायक राठखेड़ा बोले कि महाराज साहव पार्टी नही छोड़ेंगे जबकि दूसरी पार्टी में जाने की बात को गलत बताया। जब पत्रकारों ने पूछा कि यदि वो नई पार्टी बनाते है तो सुरेश राठखेड़ा सबसे पहले में उनके साथ जाएगा।