शिवपुरी- मिडस्पान पोल और एडिशनल ट्रांसफार्मर का कार्य किए जाने के कारण 11 के.व्ही.फीडर के क्षेत्रों में 27 नवम्बर को प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इसमें गोविंदनगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चौराहा, दीनदयालपुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड़, छोटा लुहारपुरा, गणेशगली, गुलंबर, तारकेश्वरी काॅलोनी, बड़ा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला और कटरा मोहल्ला प्रभावित होंगे
