30 वर्षो की कवरेज फाइल देख दिया था मंगल आशीष*

*परम पूज्य जंगल वाले बाबा 108 परम पूज्य जंगल वाले बाबा मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज ने मेरी 30 वर्षों की कवरेज फाइल देख कर दिया मुझे विशेष आशीर्वाद* बहुत  *प्रसन्न चित्त मुद्रा में होकर उन्होंने मुझे आशीष दिया सिर  पर हाथ रखा । गुरुदेव से मैंने बार-बार मिन्नतें की निवेदन किया की है गुरुवर चिकित्सा एवं शिक्षा दोनों क्षेत्रों के साथ साथ मीडिया के क्षेत्र में भी कुछ काम हो कोई टीवी चैनल इस भारतवर्ष में नहीं है । जब 40 दिन तक रोज उनके श्री चरणों में निवेदन किया तो उन्होंने कहा कि तेरी बात में बहुत दम है पारस मैं इस बारे में जरूर विचार करूंगा और जब गुरुदेव ने 165 देशों के लिए पारस टीवी चैनल शुरू  करवाया और विश्व में जैन धर्म  दर्शन संस्कृति के प्रचार प्रसार में जो योगदान दिया। युगो युगो तक इतिहास के पन्नों पर उनका यह योगदान अविस्मरणीय रहेगा गुरुदेव के श्री चरणों में बारंबार नमन वंदन अभिनंदन।*
✍✍✍✍✍✍✍✍✍
*राष्ट्रीय संवाद दाता*
*पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा (राज )

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.