योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी में पहली बार नगर पंचायत का चुनाव होने जा रहा है चुनाव से पूर्व ही उम्मीदबारो ने अपना अपना क्षेत्र चुनकर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर चुके है। इस बार किले अंदर नगर पंचायत वार्ड नम्बर 7 से पूर्व सरपंच पप्पू आंसारी के पुत्र परवेज आंसारी इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है बात की जाए तो क्षेत्र में पूर्व सरपंच पप्पू आंसारी की अच्छी पकड़ व सरल व्यवहार का लाभ परवेज आंसारी को मिल सकता है। अभी से ही किले अंदर वार्ड नम्बर 7 से अपनी दावेदारी करते हुए तैयारी भी शुरू कर दी है किले अंदर वार्ड के पार्षद का चुनाव इस बार बहुत ही रोचक होगा। क्योंकि इस क्षेत्र में पूर्व में भी बहुत से लोगो ने शोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दावेदारी ठोक दी है पोहरी में होने वाला इस बार का नगर पंचायत चुनाव बहुत रोचक होने वाला है

