बैराड़ नगर के ठाकुर बाबा मंदिर परिसर पर शनिवार को पूर्व विधायक प्रहलाद भारती के मुख्य आतिथ्य में श्रीमंत राजमाता सिंधिया अम्मा महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई।कार्यक्रम में सर्व प्रथम अम्मा महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनको नमन किया पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ,वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मंगल,पूर्व अध्यक्ष डॉ तुलाराम यादव,डॉ हाकिम यादव जी ने अम्मा महाराज के सानिध्य में बिताऐ संस्मरणों को नव कार्यकर्ताओं को सुनाकर अम्मा महाराज के चरणों में श्रध्दाजंली अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल भूपेश ने की तथा कार्यक्रम का संचालन अभिषेक गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरिष्ठ भाजपा नेता रामसेवक गुप्ता ,गिरवर कुशवाहा ,नरोत्तम रावत ,संजय तोमर ,पटेल साहब,गिर्राज व्यास,अभिजीत भदौरिया, बाईसराम राठौर,नरेन्द्र वर्मा एनपुरा,जीतेंद्र रावत,राजू नामदेव,भरत अबस्थी,दीपेश मित्तल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
