पोहरी- पोहरी नगर में 31 जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आ रहे है ।पोहरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया नगर आगमन को लेकर कांग्रेस की बैठक का आयोजन पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा के निवास पर लिया गया ।इस बैठक की में कांग्रेस जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें स्वागत एव कार्यकर्ता सम्मेलन को को लेकर विचार विमर्श किया गया। जानकारी जो मिल रही है पोहरी में सिंधिया का भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है शिवपुरी से पोहरी आने पर हर स्टेशन पर स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया जाएगा बात पोहरी से ग्वालियर जाने पर पोहरी से मोहना तक स्वागत किया जाएगा दिनांक 31 एक 2020 को पोहरी में 2:00 बजे आमसभा और बाद जनसंपर्क का कार्यक्रम रखा गया है तैयारी हेतु क्षेत्र के गणमान्य राजनीतिक लोगों में बैजनाथ सिंह यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ,पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा, पीसीसी सदस्य केशव सिंह तोमर, पोहरी ब्लॉक अध्यक्ष हरबिलास यादव ,कार्यवाहक अध्यक्ष ब्रजकिशोर त्रिवेदी, एमपी शर्मा, अमरसिंह यादव, डॉ आर डी यादव अफ़ाक अंसारी , गजराज सिंह यादव ,डॉ अनुरोध यादव अनिल भार्गव मुख्य ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक सगर उपस्थित सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद थे

