योगेन्द्र जैन पोहरी- देश आज 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मना रहा है पोहरी में भी आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज मैदान में ध्वजारोहण जनपद अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह वर्मा ने किया और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन विधायक सुरेश रांठखेड़ा द्वारा किया गया। लेकिन जिस प्रकार से इस राष्ट्रीय पर्व की धूम देश सहित अन्य क्षेत्रों में देखी गई पोहरी में इस राष्ट्रीय पर्व पर अधिकरियों की उदासीनता साफ दिखाई दी इस कार्यक्रम में अधिकारी व कर्मचारियो की रुचि कम दिखी जिस प्रकार से शासकीय व आशसकीय विद्यालय के बच्चों को बैठने की व्यबस्था भी प्रशासन नही कर पाया और बच्चों ने खड़े होकर पूरा कार्यक्रम देखा जबकि अधिकारी व कर्मचारियो ने कुर्सी पर बैठकर कार्यक्रम देख रहे थे जबकि कर्मचारियों का काम व्यवस्था बनाने का था लेकिन अपनी व्यवस्था बनकर बैठे है
स्कूली बच्चे को पानी पीने के लिए नहीं थी ग्लासों की व्यवस्था- राष्ट्रीय पर्व पर प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों के लिए सही तरीके से पानी की व्यबस्था भी नही कर पाई और छोटे छोटे बच्चे हाथ से ओक लगाकर पानी पीते देखे जबकि प्रशासन द्वारा गिलास की व्यवस्था भी नही कर पाई।
नही थी बैठने की आरक्षित व्यवस्था- पोहरी में प्रशासन ने राष्ट्रीय पर्व को किस प्रकार से मना रहे है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बच्चे खड़े है पानी हाथ से पी रहे है और बैठने के लिए अधिकारियो व कर्मचारियो को कुर्सी है लेकिन पत्रकारों के लिए बैठने की व्यबस्था भी पोहरी प्रशासन द्वारा नही की गई
टैंकर से पानी पीते देखे बच्चे- प्रशासन की व्यबस्था का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रशासन द्वारा बच्चों ले लिया पीने के लिए टेंकर से पानी पीते दिखाई दिए


Very good yogendra
ReplyDelete