मदद बैंक का "जीवनदान यज्ञ"-दुर्घटना में घायल एक होनहार छात्र के ऑपरेशन हेतु एक आस मदद की



शिवपूरी-एक्सीलेंसी स्कूल कक्षा 12 का होनहार छात्र *"अंकित सविता"* कुछ माह पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था जिसके पैर के 3 ऑपरेशन हो चुके है और चौथा ऑपरेशन तत्काल ही होना है।हाई स्कूल के टॉपरों में शुमार यह होनहार बालक पुलिस सेवा में उच्च पद पर जाने का सपना संजोए है।इस दुर्घटना ने इसके चेहरे की मासूमियत पर चिंता की लकीरें खींच दी है।
*पिता* लोहे की एक छोटी सी स्टॉल में कटिंग की दुकान चलाता है।आर्थिक हालात विषम होने के बाद भी पूरे परिवार ने मिलकर इस होनहार बालक के 3 ऑपरेशन कराये क्योंकि घाव में मवाद पड़ गया था।अब अति आवश्यक चौथा ऑपरेशन होना है।
*अब* इस परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत है जिसके लिये *"मदद बैंक"* फिर आपके सामने झोली फैलाये खड़ा है...!
🤝🏻 *हमेशा* की तरह फिर आइये न आगे,इस *"जीवन दान यज्ञ "* में एक कीमती आर्थिक आहुति के लिये...! यकीनन, आपके-हमारे बून्द-बून्द के प्रयास इस "होनहार छात्र" के भविष्य के सपनो में नया रंग भर देगे..!
ईश्वर खैर करे....!!
🤝🏻 *आओ मिलकर बचाये,एक ओर जिंदगी....!!!*
*कीजिये न भागीदारी...!!!*🙏🙏
------------------------------------
*महत्वपूर्ण जानकारी..*
👉अंकित सविता s/o श्री कैलाश सविता
मो.6264475436
निवासी-गणेश कॉलोनी,शिवपुरी(म.प्र.)
बैंक डिटेल-
*बैंक ऑफ इंडिया,शिवपुरी
खाता न.
888010510004188
Ifsc- BKID0008880
-----------------------------------
*नोट*- कृपया "तन-मन-धन-दुआ-शेयर दान "के माध्यम से हमेशा की तरह इस बार भी *"मदद बैंक" के "जीवनदान यज्ञ "* में सहयोग कीजिये।आपका छोटा सा दान इस होनहार बालक को नई जिंदगी देकर इसके सपनो में पंख लगा सकता है...!सहयोग या अधिक जानकारी के लिये कृपया मुझे सूचित कीजिये।
शीघ्रता कीजिये,एक जिंदगी आपके कीमती सहयोग की राह देख रही है...!
✍✍✍👆🏽👆🏽✍✍✍✍✍✍✍✍✍
*देवनहार कोउ ओर है,भेजत जो दिन रैन...*
*लोग भरम हम पे करे,तासो नीचे नैन...!*


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.