पोहरी- पोहरी में लम्बे समय के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पोहरी नगर आगमन हो रहा है श्री सिंधिया पोहरी में कार्यकर्ता सम्मलेन एव जनसंबाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। पोहरी नगर में कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री सिंधिया का जोरदार स्वागत की तैयारी कर रहे है पोहरी नगर में सिंधिया समर्थक परवेज जमील अंसारी द्वारा मैन चौराहा पर सिंधिया का जोरदार स्वागत करेंगे। श्री सिंधिया को मैन चौराहा पर तोला भी जाएगा। इसी दौरन अभी से नगर में बैनर पोस्टर लगने लगे है
पोहरी में श्री सिंधिया का परवेज अंसारी करेगे जोरदार स्वागत
0
Thursday, January 30, 2020
पोहरी- पोहरी में लम्बे समय के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पोहरी नगर आगमन हो रहा है श्री सिंधिया पोहरी में कार्यकर्ता सम्मलेन एव जनसंबाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। पोहरी नगर में कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री सिंधिया का जोरदार स्वागत की तैयारी कर रहे है पोहरी नगर में सिंधिया समर्थक परवेज जमील अंसारी द्वारा मैन चौराहा पर सिंधिया का जोरदार स्वागत करेंगे। श्री सिंधिया को मैन चौराहा पर तोला भी जाएगा। इसी दौरन अभी से नगर में बैनर पोस्टर लगने लगे है
Tags