नितिन जैन (मैनेजर, बडोदरा राजस्थान ग्रामीण बैंक, अजमेर )
(शिक्षक, BANKING TUBE ,YOUTUBE CHANNEL)
बैंकिंग नौकरी देश की प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों में से एक है हर साल करीब 8000 से 10,000 रिक्तीया (VACANCY) निकलती है जिसमें करीब 20 लाख आवेदन आते है IBPS,SBI, RBI जैसे कई सस्थान ये परीक्षा आयोजित कराते है यह परीक्षा PO(PROBATIONARY OFFICER) एवं क्लर्क (CLERK) दो पदो कि भर्ती के लिये होती है परीक्षा में आवेदन के लिए स्नांतक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है PO की परीक्षा 3 स्तर (LEVEL) पर होती है पहला पेपर जो कि 1 घंटे का होता है एवं दूसरा पेपर 2 घंटे 30 मीनिट का होता है और अंतिम चरण में साक्षत्कार (INTERVIEW) होता है क्लर्क पद कि भर्ती दो चरणों में होती है इसमें साक्षत्कार नही होता है।
यह परीक्षा मुख्यतः चार विषयों पर आधारित है संख्यात्मक अभियोग्यता (QUANTITATIVE APTITUDE), तर्क शक्ति (REASONING), अंग्रेजी (ENGLISH), सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE) |
बैंकिंग परीक्षा मे ज्यादातर 10 वी कक्षा तक के प्रश्न पूछे जाते है बैकिंग परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा सही सवाल हल करने के लिये आपको शार्ट ट्रिक्स (shorttrick) एवं शाॅट कट (shortcut) की मदद लेनी पडती है अभ्यार्थी को पहले वेसिक काॅन्सेपट (basic concept) का अभ्यास (practice) करे, बाद में लेटस्ट पैटर्न (latest pattern) पर आ रहे पेपर का अभ्यास (practice) करे। अच्छी किताबे और आनलाइन संसाधनों का उपयोग करें आज कई सारे youtube channel एवं website है जहा पर बैकिंग परीक्षा का सामग्री (material) उपलब्ध है।
QUANTITIVE APTITUDE एवं REASONING के लिये पहले किसी भी मानक किताब (STANDARD BOOK) से मूल वाते (BASIC CONCEPT) तैयार (CLEAR) करें उसके बाद प्रतिदिन एक विषय (TOPIC) के लेटेस्ट पेटर्न पर आधारित प्रश्नों को तैयार करे और प्रतिदिन QUANT एवं REASONING के 100 प्रश्नों का अभ्यास करें।
अगला विषय आता है अंग्रेजी अधिकांश उम्मीदवारों को अंग्रेजी विषय से डर लगता है। इसलिये वह इस विषय को छोड देते है। लेकिन अगर आपको बैंकिग परीक्षा में उत्तीर्ण होना है तो आपको इस डर से निकलना होगा। अंग्रेजी विषय मुख्यतः दो भागों में विभाजित है पहला है व्याकरण (GRAMMAR) और दूसरा है शब्दकोष (VOCABULARY) एवं पाठ-वोधन (READING COMPREHENSION) पहले व्याकरण कि बात करते है आज कई सारी व्याकरण की किताब बाज़ार में उपलब्ध है lenin martin sp bakshi में से कोई भी एक किताब को खरीदे एवं उसे 3 से 4 वार पढकर व्याकरण के प्रश्नों का अभ्यास करें दूसरा भाग है। शब्दकोष एवं पाठ-वोधन आप प्रतिदिन 30 से 40 तक शब्द याद करे और प्रतिदिन उसका अभ्यास (revision) करें जिससे आपको 3 माह में करीब 2500 शब्द याद हो जायेगे और प्रतिदिन इन शब्दों का वाक्यो में प्रयोग करने कि कोशिश करें । पाठ-वोधन के लिये आप किसी भी अंग्रेजी अखबार के संपादकीय (editorial) भाग को पढे और उसके नोटस (NOTES) बनाये।
अंत में आता है सामान्य ज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण कराने में अहम भूमिका निभाता है बैंकिग परीक्षा में पिछले 6 माह के करेटं अफेयर्स (CURRENT AFFAIRS) पूछे जाते है आप किसी भी मासिक पत्रिका (MONTHLY MAGAZINE) का अध्यन कर सकते है। आज कई सारे websites पर भी प्रतिदिन current affairs के quiz आते है उन्हें भी solve कर सकते है
परीक्षा के 1 माह पूर्व से आप प्रतिदिन एक mock test दे एवं उसका विषलेषण (analysis) करें परीक्षा उत्तीर्ण कराने में mock test की अहम भूमिका होती है।