योगेन्द जैन-मध्यप्रदेश शासन ने आज लंबे समय से नगर निगम,नगर पालिका सहित नगर परिषद में प्रशासको की नियुक्ति कर दी है आज मध्यप्रदेश शासन से जारी आदेश में नगर पालिका शिवपूरी में कलेक्टर अनुग्रह पी प्रशासक के रूप में नियुक्त की है एव बैराड़ नगर परिषद में अनुविभागीय अधिकरी राजस्व बैराड़ की प्रशासक के रूप में नियुक्त किया है इसी प्रकार करैरा, खनियाधाना,कोलारस,पिछोर भी नियुक्त किये गए है
