योगेन्द्र जैन पोहरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पोहरी नगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगे। इस बीच विधायक सुरेश रांठखेड़ा एव उनकी टीम एव कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं उनके समर्थकों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत पोहरी नगर में किया जाएगा
पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा के नेतृत्व में श्री सिंधिया के पोहरी नगर में प्रवेश के साथ ही ऐतिहासिक स्वागत रांठखेड़ा परिवार द्वारा किया जाएगा।
पोहरी नगर को विधायक रांठखेड़ा ने दुल्हन की तरह सजा दिया है इस प्रकार दीपावली पर बाजार में सजावट होती है इसी प्रकार की सजावट श्री सिंधिया के पोहरी नगर में आने से पूर्व की गई है सिंधियानिष्ठा माने जाने वाले विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने इस स्वागत की तैयारी खुद की देख रेख में युद्ध स्तर पर की गई। पोहरी के इतिहास में किसी नेता का इस तरह का स्वागत पहली बार होगा, साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया का भी इस क्षेत्र में सबसे लंबा कार्यक्रम भी पहली बार बना है। इस दौरान श्री सिंधिया पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सम्मलेन को संबोधित करेगे साथ ही जनता से जन संवाद भी करेंगे
खासबात यह है कि इस बार पोहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विधायक सुरेश राठखेड़ा काबिज हैं जो सिंधिया समर्थक रहें। श्री राठखेड़ा के विधायक बनने के बाद श्री सिंधिया का नगर में पहली बार भव्य स्वागत किया जा रहा है। हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्तों के साथ महाराज सिंधिया की आगवानी विधायक सुरेश रांठखेड़ा करेगे।
नगर में पहले से ही जगह-जगह श्री सिंधिया के स्वागत में होर्डिंग्स, बैनर लगाए गए हैं।