शिवपुरी--- पुरानी पेंशन के लिए संघर्षरत एनएमओपीएस का विशाल पेंशन अधिकार सम्मेलन 9 फरवरी को भोपाल में होगा जिला संयोजक के पी जैन , जिलाध्यक्ष जनकसिंह रावत, द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि 9 फरवरी को भोपाल में पुरानी पेंशन बहाली संघ एनएमओपीएस का पेंशन अधिकार सम्मेलन मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री माननीय पीसी शर्मा जी एवं श्री लखनसिंह घनघोरिया जी श्री सुखदेव पांसे जी की गरिमामय उपस्थिति में होगाl जिसमें संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारीयो द्वारा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिले, माननीय मंत्री महोदय के समक्ष रखा जाएगा जिससे सरकार के समक्ष हमारी बात को रख सकें, सरकार द्वारा भी अपने वचन पत्र में पुरानी पेंशन बहाल करने का बचन दिया गया है, सरकार अपने वचन को पूरा करें,कर्मचारीयो,अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल करें l
इसी क्रम में आज शिवपुरी के सावरकर पार्क में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष जनक सिंह रावत द्वारा सभी कर्मचारी अधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचने का आह्वान किया गया ,अपने हक और अधिकार बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन के लिए एकजुट हो संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई कि प्रत्येक विकासखंड से अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी भोपाल पहुंचेl बैठक में राजेश सोनी एवं मनमोहन द्वारा कहा कि पुरानी पेंशन हमारी कोई नई मांग नहीं है जो हमारा अधिकार हमारी आत्मा पुरानी पेंशन को 2004 में बंद कर दिया गया था उसको पुनः बहाल करवाने हेतु , सभी साथी सहयोग करेंl संगठन मंत्री वीरेंद्रसिंह रावत जिला संयोजक के पी जैन द्वारा संगठन को मजबूत करने एवं प्रत्येक कर्मचारी को इस आंदोलन में जोड़ने का आह्वान किया l भोपाल बैठक के लिए संगठन के पदाधिकारियों द्वारा लक्ष्य निश्चित किया गया है , जिले से 200 से अधिक कर्मचारी भोपाल सम्मेलन में जाएंगे l
बैठक में कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा जी वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र सरैया जी जनकसिंह रावत, मोहन शुक्ला फौजी, मनमोहन जाटव कोर कमेटीसदस्य,केपी जैन जिला संयोजक, सुनील वर्मा ,एम एस राजपूत, धर्मेंद्र माझी, सुल्तान आदिवासी, नरेश, वीरेंद्रसिंह रावत, सुल्तान बघेल, धम्मदीप बौद्ध, अलंकारअगलेकर, श्रीमती आशा जैन, बसंती शर्मा, मनोरमा सरैया, रेणु शर्मा, मेघा गुप्ता, रिजवाना खान, नीलम, जय कुमार शर्मा, दीपक माझी, श्रवण कुमार बाथम, सुरेश रावत, विनोद श्रीवास्तव, राजेश कुमार सोनी, आर एल ओझा, संतोष श्रीवास्तव, मोहन दास बैरागी, राजेश खत्री, रामसेवक वर्मा, मनोज कुमार बाथम, रामकिशन रावत, दिनेश राठौर, पीतम शाक्य, कल्याण जाटव, विनयसिंह रावत, नीलेश श्रीवास्तव, जीतेंद्र श्रीवास्तव, विजय नामदेव, बेनी, मुकेश रावत, गजेंद्र सिकरवार, महिला बाल विकास विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहेl
