गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी का 72 वाँ अवतरण महोत्सव शुरू


निवाई- 24 जनवरी श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी का 72 वाँ अवतरण दिवस के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को प्रभु का गुणानुवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेकडौ महिलाओं ने भाग लिया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला व राकेश संधी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प.आशीष व अभिषेक शास्त्री दमोह ने मंगलाचरण से किया। महिला मण्डल की अध्यक्षा शशी सोगानी व मुन्नी भाणजा ने बताया कि विशुद्ध वर्धनी महिला मण्डल एवं णमोकार महिला मण्डल द्वारा प्रभु का गुणानुवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भजनो पर आधारित प्रतियोगिता मे भक्ति नृत्य किया गया। महिला मण्डल की संजु जौंला ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी को महिलाओं द्वारा लोकेश एण्ड पार्टी के संगीतमय भजनों के साथ 72 शास्त्र भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन आर्यिका विज्ञ मति माताजी एवं आर्यिका विदित मति माताजी ने किया। जौंला ने बताया कि शनिवार को सुबह भगवान शांतिनाथ के अभिषेक व शांतिधारा के साथ दोपहर में मण्डल विधान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सांयकाल महिला मण्डल द्वारा राजा हरिश्चंद्र नामक नाटक का मंचन होगा। इस अवसर पर गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी ने कहा कि शास्त्र दान की भूमिका से आज ही नहीं अपितु इस जीवन के अन्तिम क्षर भर में समय समय पर समाधि भक्ति के साथ मेरे शास्त्र का अभ्यास क्षर भर क्षर चलता रहे और आपका भी चलता रहे। आर्यिका विज्ञमति माताजी ने जीवनी पर कहा कि 23 वर्ष की उम्र मे संयम पथ पर गुरु का उद्वार किया।
इस अवसर पर शकुंतला भाणजा सुनिता जैन निधि जैन शशी सोगानी पिंकी जैन रितु चंवरिया मुन्नी भाणजा आशा गिन्दोडी कविता भाणजा ममता बोहरा ज्योति छाबड़ा सुशील जैन विष्णु बोहरा प्रेमचंद गिन्दोडी सहित कई लोग मौजूद थे।
    संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.