शिवपुरी-पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने हेतु संगठन के प्रांतीय संचालक मंडल की बैठक सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पन्न हुई प्रांतीय मीडिया प्रभारी के पी जैन द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से संचालक मंडल की ऑनलाइन बैठक में प्रदेश के कई जिलों के कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर पुरानी पेंशन आंदोलन को मजबूत करने पर विचार विमर्श हुआ कोरोना संकट के बाद प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा बैठक में सर्वसम्मति से श्री सतेंद्र सिंह तिवारी रीवा को न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ मध्यप्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया और प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी श्री के पी जैन शिवपुरी को सौंपी गई एवं संचालन समिति में बीके शुक्ला इंदौर, जनक सिंह रावत शिवपुरी, सुरेश सिंह यादव इंदौर, राजेश पांडे होशंगाबाद, देवेंद्र शर्मा भोपाल, अनिल मिश्रा विदिशा, केपी जैन शिवपुरी, संतोष लहारिया भिंड, अनूप सिंह रावत मुरैना, आरएस सिसोदिया सीहोर, सर्वेश शुक्ला बालाघाट, संकटा प्रसाद शुक्ला, विनोद तिवारी, वीरेंद्र सिंह रावत शिवपुरी, विनय दाहिया, महेश पांडे रीवा, रामराज साकेत सतना, महेंद्र त्रिपाठी सतना, मुनी प्रसाद पांडे रीवा, जगदीश शर्मा श्योपुर, श्रवण कुमार मिश्रा सीधी, संकठा प्रसाद शुक्ला सिगरौली, कृष्ण कान्त पाठक सिगरौली, रविशंकर शुक्ला सीधी, कृपाशंकर चतुर्वेदी रीवा, राघवेंद्र पटेल शहडोल, संजय पाठक शहडोल,कोर्रोना संकट खत्म होगा उसके बाद प्रांतीय बैठक होगी जिसमे कर्मचारियों को प्रांतीय कमेटी में जोड़ा जाएगा एवं प्रांतीय पदाधिकारियों का मनोनयन बैठक में सभी की सहमति से किया जाएगा*
