पोहरी। पोहरी विधानसभा में होने वाला उपचुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि कांग्रेस से दावेदारों की संख्या दिनों बढ़ती जा रही है जिनमें से कई क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं। पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां मुकाबला त्रिकोणीय हुआ था, लेकिन अभी तक बसपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व बसपा प्रत्याशी भी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं भाजपा की बात करें तो पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा अंगद के पैर की तरह क्षेत्र में एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में खड़े नजर आ रहे हैं जो हर किसी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर से देने में सशक्त हैं। अब बात कांग्रेस की करें तो अमूमन धाकड़ और ब्राह्मण प्रत्याशियों में दांव खेलती है। वैसे इस बार रावत, यादव सहित अन्य समाज के दावेदार भी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। हमारी टीम द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार यदि बात धाकड़ समाज से प्रत्याशी की करें तो साफ-स्वच्छ छवि के मृदुभाषी युवा नेता इंजी. शिशुपाल वर्मा का नाम मजबूती के साथ निकलकर सामने आ रहा है। शिशुपाल वर्मा का परिवार क्षेत्र में अपनी एक मजबूत पकड़ रखता है जिसका खुद का अपना एक वोट बैंक है। जिसका फायदा अभी तक होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों को मिला है। अब जब बात स्वयं की आती हो तो लाभ मिलना स्वाभाविक बात है। वहीं बात ब्राह्मण प्रत्याशियों की करें तो इनमें सबसे पहला नाम हरिबल्लभ शुक्ला का आता है, वहीं युवा दावेदारों में संजीव शर्मा बंटी भैया भी एक प्रबल और सशक्त हैं जिनका अपना खुद का एक वर्चस्व है।
