पोहरी। किसानों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। पूर्व राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा की निरंतर मेहनत और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग से अब पोहरी क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नवीन कृषि उपज मंडी की सौगात मिल रही है।
राज्य सरकार द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि ग्राम मचाखुर्द, तहसील पोहरी, जिला शिवपुरी को अतिरिक्त मंडी प्रांगण घोषित किया गया है। यह प्रांगण पिपरघार रोड पर बनेगा, जिससे आसपास के गांवों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
अधिसूचना के अनुसार, कुल 8 हेक्टेयर भूमि (खसरा नंबर 13/1/5, 19/1, 3 और 79/1) को मंडी प्रांगण में शामिल किया गया है।
स्थानीय किसानों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि नई मंडी खुलने से अब उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। मंडी में बेहतर व्यवस्था होने से फसल का उचित दाम मिलने की उम्मीद है। साथ ही, स्थानीय व्यापार को भी नई गति मिलेगी।
ग्रामीणों का मानना है कि यह उपलब्धि पूर्व राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के संघर्ष और अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने लगातार पोहरी क्षेत्र के किसानों के हित में आवाज उठाई और मंडी की मांग को शासन तक मजबूती से पहुँचाया।
राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कृषि मंत्री का भी आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि राज्य सरकार की संवेदनशीलता और जनहितकारी नीतियों से ही यह सपना साकार हो पाया है।
अब यह मंडी प्रांगण क्षेत्रीय कृषि विकास के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा। किसानों का विश्वास है कि मंडी खुलने से उनकी आय में वृद्धि होगी और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।