शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी के छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण से सीखी कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी


शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी में व्यावसायिक शिक्षा के महत्व से अवगत कराने एवं कृषि की वास्तविक कार्य प्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से छात्रों के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी का भ्रमण कराया गया।
विद्यालय के प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीकों और व्यावसायिक कौशल की जानकारी देना है, जिससे वे अपने भविष्य के लक्ष्यों और करियर विकल्पों को बेहतर ढंग से चयन कर सकें। 
छात्रों को कृषि विशेषज्ञों से बातचीत करने का अवसर भी मिला, जिसमें उन्होंने कृषि से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त की। इससे उन्हें व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं और रोजगार के अवसरों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मिली। भ्रमण में शामिल छात्रों ने कहा कि इस अनुभव ने उनके दृष्टिकोण को विस्तृत किया है और अब वे अपने करियर को लेकर अधिक स्पष्टता महसूस कर रहे हैं। उन्हें व्यवहारिक ज्ञान मिला, जो किताबों से परे है। इस अवसर पर विद्यालय के व्यावसायिक शिक्षक दीपक धाकड़ शिक्षक गोविंद प्रसाद स्वर्णकार ,शिक्षिका श्रीमती रजनी माथोरिया, सहित समस्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।औद्योगिक भ्रमण छात्रों की दिशा और दशा दोनों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.