ग्वालियर दक्षिण विधानसभा स्थित दौलतगंज, दही मंडी, टोपी बाज़ार एवं महाराज बाड़ा पर भ्रमण कर जाने लोगो की राय
जीएसटी दरों में की गई कटौती लागू होने पर कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के ग्वालियर दक्षिण विधानसभा स्थित दौलतगंज, दही मंडी, टोपी बाज़ार एवं महाराज बाड़ा मार्केट में व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात कर इसकी जानकारी दी। लोगों से अपील की है कि वे जागरूक रहें और जीएसटी में हुई कटौती का लाभ उठाएं। मंत्री कुशवाह ने कहा कि इस उत्सव के दौरान ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करें। पहले की सरकारें टैक्स बढ़ाती थीं, लेकिन पहली बार किसी सरकार ने टैक्स कम किया है। इसका सीधा फायदा इस देश के करोड़ों लोगों को होने वाला है। दरों में कटौती होने से लोगों को कम कीमत में सामान मिलेगा। इसका लाभ देश के व्यापारियों को भी होगा।
स्वदेशी अपनाने की अपील कर रहे हैं, ताकि हम आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकें। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जरूरी है कि देश में बनी वस्तुओं की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो।