पोहरी-मध्य प्रदेश में 15 माह के कार्यकाल के बाद 22 विधायको के इस्तीफा के बाद सरकार गिरते ही फिर से मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार बनी। मध्यप्रदेश में उप चुनाव से पूर्व ही क्षेत्र में जनसंर्पक पार्टी के कार्यकर्तों ने शुरू कर दिया है पोहरी में उप चुनाव से पूर्व ही युवा एव स्थानीय नेता इंजी शिशुपाल धाकड़ ने जनता के बीच जनसंपर्क कर कमलनाथ सरकार की 15 माह की उपलब्धियां जनता को बता रहे है जिस प्रकार से गरीबों व किसानों के लिए कमलनाथ सरकार ने कई योजना शुरू की ।
बुर्जग महिला व पुरुषों को पेंशन बढ़कर 600 रुपए कर दी।किसानों का कर्ज माफ कर दिया।
इन सब योजना की जानकारी जनता के बीच पुहचकर युवा नेता इंजी शिशुपाल धाकड़ बता रहे है लगभग प्रतिदिन आधा दर्जनों से अधिक ग्रामीण क्षेत्रो में जनता से रोज मिल रहे है