पोहरी-पोहरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनों में उप चुनाव होना है। चुनाव से पहले ही दोनो पार्टी मैदान में जनसंपर्क कर अपनी पकड़ क्षेत्र में मजबूत कर रही है।
सिंधिया समर्थक 22 विधायको के इस्तीफा के बाद मध्यप्रदेश में 15 माह बाद फिर से शिवराज सरकार बनी।
लेकिन इस बार कांग्रेस ऐसी कोई गलती उप चुनाव में नही दोहराना चाहती है जिसे पार्टी को फिर से नुकसान उठाना पड़े। इस लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साफ संकेत देते हुए कहा है कि सर्वे में जिसका नाम प्रमुखता से आएगा। इस बार पार्टी का टिकिट उसी को मिलेगा।
पोहरी विधानसभा में होने वाले उप चुनाव में दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है 2018 चुनाव में जिसे प्रकार से भाजपा के धाकड़ उम्मीदबार की घोषणा के बाद कांग्रेस ने धाकड़ उम्मीदबार पर दाव खिलते हुए सुरेश धाकड़ को मैदान में उतारा और विजयश्री हासिल की। इस लिए यदि उपचुनाव में कांग्रेस भी धाकड़ उम्मीदबार पर दाव खेलती है तो धाकड़ समाज से स्वस्छ छवि के नेता एव स्थानीय मालवेर्वे के रखने वाले इंजी शिशुपाल धाकड़ का नाम सबसे आगे आता है क्षेत्र में अच्छी पकड़े के साथ पिछले चुनाव में सच्चे सिपाही के साथ कांग्रेस का काम किया है। और क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर जनता की बीच कांग्रेस की बात रख रहे है
इसके बाद पिपरघार निवासी आनंद धाकड़ का नाम भी क्षेत्र में दावेदारों में से आता है क्षेत्र में अच्छी पकड़ भी रखते है धाकड़ समाज मे जनपद अध्यक्ष प्रधुम्न वर्मा बछौरा का नाम भी दावेदारों में से आता है वर्तमान में जनपद अध्यक्ष है इसके अलावा यदि मूल दुल्हारा के रखने वाले एड.अरविंद धाकड़ दुल्हारा का नाम भी क्षेत्र में दावेदारों में से आता है जबकि क्षेत्र में अच्छी पकड़ के साथ समाज में भी अच्छी पकड़ रही है
यदि चकराना निवासी जनपद उपाध्यक्ष अरविंद चकराना का नाम भी उभर का सामने आता है अपने कार्यकाल के दौरन जनता की समस्या से लेकर किसानों की मांग को लेकर लगातार संघर्ष किया है
यदि इन दावेदारो की बात करे तो कुछ दावेदार पूर्व में सिंधिया समर्थक रहे है
वही बाह्मण समाज की बात करे तो सबसे पहला नाम पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला का आता है उसके बाद कांग्रेस में संगठन में अच्छा काम एव पिछले चुनाव में कांग्रेस के लिए सच्चे सिपाही की तरह काम करने वाले संजीव शर्मा (बंटी भैया) का नाम भी दावेदारो में से है
इस बार कांग्रेस पार्टी धाकड़ वनाम धाकड़ या धाकड़ वनाम बाह्मण मैदान में होंगे या अन्य समाज को मौका इस बार कांग्रेस पार्टी दे सकती है यहां सब भविष्य पर निर्भर हैवही युवा नेता अखिल शर्मा का नाम भी दावेदारो में आता है लगातार क्षेत्र में सक्रिय बने हुए है