भोपाल: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने ने बुधवार को कोरोना समीक्षा बैठक की।इस बैठक में सभी जिलों के कोरोना नियंत्रण के प्रभारी मंत्रीगण, प्रभारी अधिकारी, कलेक्टर, कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य शामिल हुए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं जल्द ही किसानों को संबोधित करूंगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है, वहां पर कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण को रोक जाए। जैसे पहले कड़ाई थी, वैसे ही 7 मई तक कड़ाई का पालन कराएं, क्योंकि प्रदेश में कोरोना का प्रसार कम हुआ और रिकवरी रेट बढ़ी है। साथ ही पॉजिटिव रेट में भी कमी आई है। जो कि आप सभी लोगों के मेहनत का परिणाम है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि उपार्जन उद्योग, मनरेगा के कार्य सुरक्षा पूर्वक कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए कराया जाए। साथ ही किसानों के गेहूं की खरीदी एक-एक दाना बिकने तक की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से कई गतिविधियां प्रभावित हुईं हैं।
इसलिए गरीब परिवार से आने लोगों को 2 महीने का राशन केंद्र सरकार की तरफ से, जबकि तीन माह का राशन मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से नि:शुल्क बितरित किया जा रहा है। ऐसे में मेरी लोगों से अपील है कि वे कोरोना कर्फ्यू का पालन करें, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।