भाजपा नेत्री के पुत्र पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, लगाए पुलिस पर आरोप



शिवपुरी। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार कार्यवाहीयां की जा रही है लेकिन इस कार्यवाही के दौरान यातायत पुलिस के द्वारा की जा रही लाठी चार्ज को लेकर अब सवाल भी उठने लगे है। 


यही कारण है कि बुधवार के रोज भाजपा महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती बीनू शर्मा के पुत्र हिमांशु शर्मा जब घर के लिए फल लेने के निकले तो उन्हें माधवचौक पर यातायात पुलिस के द्वारा रोक लिया गया और बिना कोई बात किए ही कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन मानकर हिमांशु पर बल प्रयोग करते हुए मारपीट की और अभद्रता करते हुए गालियों का प्रयोग भी पुलिसकर्मियों के द्वारा किया गया। 


यह आरोप स्वयं हिमांशु के द्वारा मीडियाकर्मियों के दिए बयान में लगाए है जिन्होंने बताया कि जब वह कोरोना कफ्र्यू का पालन करते हुए अपने वाहन से घर के लिए फल लेने के लिए निकले तो माधवचौक चौराहे पर यातायात पुलिस के द्वारा बिना कोई परिचय लिए ही बल प्रयोग शुरू कर दिया गया और अभद्रता की गई जबकि कोरोना कफ्र्यू में हिमांशु घर से केवल फल लेने के लिए निकले थे जो कि चौराहा से होते हुए फल ठेला विक्रेताओं को देख रहे थे लेकिन पुलिस ने हिमांशु की एक ना मानी और अभद्रता व गाली-गलौज करते हुए एक ओर जहां चालान काट दिया।


वहीं दूसरी ओर वाहन को भी अपने पुलिसकर्मियों के द्वारा यातायात थाने भिजवा दिया। ऐसे में कोरोना कफ्र्यू में जब टैक्सी व अन्य वाहन नहीं चल रहे ऐसे में हिमांश माधवचौक से यातायात थाने पहुंचे जहां उन्हेें चाबी सौंपने वाले पुलिसकर्मी ने भी अभद्रता की। इस तरह पुलिस के द्वारा लगातार आमजन पर किए जा रहे लाठी बल प्रयोग किया जाना उचित नहीं है हालांकि कई बार देखने में आया है कि कई लोग घर से बेफिजूल भी बाहर निकलते है और वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। 



इन हालातों में आमजन को भी अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए घरों पर ही रहना चाहिए बाबजूद इसके जब अनावश्यक बाहर निकलते है तो वह पुलिस के द्वारा किए जाने वाले बल प्रयोग का शिकार हो जाते है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.