पोहरी- आज पोहरी में क्राइसिस मैनेजमेंट की गूगल मीटिंग के दौरान जब सुझाव लिए जा रहे थे एक एक कर सभी ने अपना पक्ष रखा,पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने सुझाव दिए साथ मे पत्रकरो ने भी सुझाव दिए समाजसेवियों में भी सुझाव दिए तभी किसी बात को लेकर पोहरी के भाजपा मंडल अध्यक्ष एव कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझुक हो गई और जबकि एक पक्ष रखने में दोनो के बीच विवाद हुआ जबकि फिर गूगल मीटिंग में समझने के बाद दोनों शांत हुए।