आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में SDM नाडिया ने दिए निर्देश कहा अनलॉक में भी लॉक डाउन की तरह करें पालन

 


पिछोर। कोविड-19 वायरस को रोकने  के लिए प्रशासन पूरी मुस्तेदी से लगा हुआ है। इसी क्रम में आज एस डी एम राजन बी नाडिया ने खोड़, भौंती, मनपुरा में आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों के साथ बैठक की साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। 


इसके पश्चात व्यापारियों एवं किल कोरोना-4 के सदस्यों के साथ बैठक की व्यापारियों से कहा बाजार खुलने एवं अनलॉक के दौरान सभी को लॉक डाउन की तरह ही पालन करना है।बगैर मास्क बाले व्यक्ति को सामान न दे साथ ही जो एक मास्क लगाए हो उसे डबल मास्क लगाने को कहे व उचित दूरी बनाकर रखे।



इसके बाद किल कोरोना के सदस्यों से चर्चा के दौरान कहा सर्वे के दौरान अगर कोई व्यक्ति बीमार मिलता हैं तो उसकी सूचना बी एम ओ एवं सी डी पी ओ को तुरंत दे।साथ ही सर्वे के दौरान लोगो को मास्क लगाने के लिए टोकते रहे।बैठक में सी ई ओ जनपद पंचायत पुष्पेंद्र व्यास एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.