शत प्रतिशत टीकाकरण करवा कर महामारी से मिलती है सुरक्षा: प्रहलाद भारती




शिवपुरी। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शासन द्वारा कोविड.19 टीकाकरण किया जा रहा है टीकाकरण में शहर की समाजसेवी संस्था जीवन रेखा सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भी टीकाकरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद भारती विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, एसडीएम अरविंद बाजपेई एवं अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अमित भार्गव ने की।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने कहा कि जीवन रेखा सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर कम्युनिटी हॉल पर टीकाकरण कार्यक्रम रखा गया है, जीवन रेखा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा लोगो को टिका लगवाने हेतु प्रेरित किया और साथ ही लोगो को बताया कि कोरोनो महामारी से डरना नही है।



सरकार द्वारा बताए गए नियमो का कढ़ाई से पालन करते रहे और साथ ही शत-प्रतिशत टीकाकरण करवा कर अपनी, अपने परिवार ओर देश को इस महामारी से सुरक्षित रखे। इस वैश्विक महामारी के समय समाज की इसी प्रकार सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए और जन जागरूकता अभियान चलाकर इस महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने का कार्य करना चाहिए। 




विशिष्ट अतिथि एसडीएम अरविंद बाजपेई ने कहा थी जीवन रेखा सोशल वेलफेयर सोसाइटी विगत लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रही है मैं संस्था के अध्यक्ष एवं सदस्यों को साधुवाद देता हूं कि इस वैश्विक महामारी में समाज के बीच पहुंचकर पीडि़त मानवता की सेवा करने का जो बीड़ा संस्था द्वारा उठाया गया है वे निश्चित की जनकल्याण का कार्य कर रहा है, इस विषम परिस्थितियों में हमें समाज के हर व्यक्ति के बीच पहुंचकर जन जागरूकता अभियान चलाकर उसे इस महामारी से बचाने का कार्य करना चाहिए। टीकारण केंद्र पर इस टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, विशिष्ट अतिथि एसडीएम अरविंद बाजपेई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अमित भार्गव, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी स्टाफ  नर्स सरिता चौरसिया एवं गिरिजा धाकड़ आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.