ब्लैक और व्हाइट के बाद अब मध्यप्रदेश में दी क्रीम फंगस ने दस्तक, पुष्टि होने से सरकार की बढ़ी चिंता





भोपाल। देश कोरोना वायरस के कहर से तो जूझ ही रहा है लेकिन अब फंगस भी अपना असर दिखाने लगे हैं। मध्यप्रदेश में अब ब्लैक फंगस के भी तरह-तरह के वैरिएंट सामने आने लगे हैं। बीते दिनों प्रदेश में ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस के दो मरीज मिले थे, लेकिन अब जबलपुर में एक बुजुर्ग मरीज में क्रीम फंगस मिला है। इसके बाद सरकार की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है।

  • बुजुर्ग में क्रीम के साथ ब्लैक फंगस के भी इंफेक्शन हैं, जिसका इलाज जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में जारी है।
  • मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के कुल 113 मरीज भर्ती हैं।
  • प्रदेश में ब्लैक फंगस के 1044 से अधिक मरीज हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.