शिवपुरी- ऑल मीडिया जनर्लिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक लुनिया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जी कासलीवाल की सहमति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमट ने पत्रकार अतुल जैन की कार्य शैली देखते हुए,पत्रकार अतुल जैन की जिलाध्यक्ष पद से पदोन्नति कर ग्वालियर संम्भागीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
अतुल जैन को ऑल मीडिया के सम्भागीय अध्यक्ष बने पर पत्रकार साथी सहित दोस्तो ने बधाई दी है
विवेक कटारे,सचिन जैन, मायाशिव राजपूत, चरणजीत,योगेन्द्र जैन पत्रकार,केदार गोलियां,रोहित शर्मा,अभिषेक शर्मा, हितेश जैन,देवीसिंह जादौन,विशाल शर्मा ने बधाई दी है ।
अतुल जैन को ऑल मिडिया के ग्वालियर संम्भागीय अध्यक्ष बने पर बधाई
0
Monday, July 23, 2018
Tags