भोपाल-अभी अभी बड़ी खबर भोपाल से मिल रही है जहाँ पर जन्म दिन की पार्टी मनाने गए 6 युवकों की गाड़ी सहित गिरने से मौत का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल के कोलार डैम में बुलोरो गाड़ी के गिरने से गाड़ी में सवार 6 युवकों की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि अपने दोस्त को जन्म दिन पार्टी मनाने डैम जा रहे थे और डैम में गाड़ी गिरने से आकाश गुप्ता, पंकज शाहू, अभिजीत राठौर, गौरव राठौर,नितिन पटेल की मोके पर ही मौत हो गई थी जानकारी मिलते है आला अधिकारी मौके पर पुहंच चुके है।
बड़ी खबर-जन्म दिन मनाने गए 6 युवकों की डैम में गिरने से मौत बुलोरो गाड़ी सहित गिरे डैम में
0
Monday, July 23, 2018
Tags