पोहरी- शिवपुरी जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने एसडीएम के कार्य विभाजन का आदेश जारी है जिसमें पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार की जगह पर अनुपम शर्मा को और एसडीएम पिछोर में श्रीमती ममता शाक्य को जिम्मेदारी सौपी है जबकि पिछोर एवं पोहरी एसडीएम को शिवपुरी जिला कार्यालय का आदेश जारी किया है जबकी शिवपुरी एसडीएम की जिम्मेदारी आंनद सिंह राजावत को मिली है
