शिवपुरी-शिवपुरी शहर में हो रही बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी भर जाने के कारण आम रास्ता तालाव में बदल गए है ।
बारिश के समय मे इस हालत में शहर वासियो की आस नगर पालिका से थी पर बारिश से पूर्व जल निकासी के इंतजाम नगरपालिका द्वारा नही किये गए।
ताजा मामला फिजिकल रोड स्थित साई बाबा मंदिके सामने वाले रास्ते मे वारिश का पानी भर जाने से जल मग्न की स्थिति उत्पन हो गई है।
बारिश के चलते लोगो के घरो में भी पानी ने दस्तक दे दी है जिसके चलते अब घरो में भी पानी भरने लगा है ।कॉलोनी वासियो का घर से निकलना ही मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही स्कूली बच्चे भी इस सस्ता से कैसे निकल सकते है रास्ता तो जलमग्न हो गया है जब इस बात की सूचना जागरूक नागरिको द्वारा नगरपालिका प्रभारी सी एम ओ गोविंद भार्गव को दी गई। तो मोके पर स्थिति को देखकर एक्सपर्ट इंजीनियर से उक्त स्थिति से निपटने के उचित परामर्श लेकर शीघ्र ही निराकरण करने को कहा है।
जबकि यह स्थिति शहर के बहुत से कॉलोनी में इसी प्रकार के हालात बने हुए है समय रहते प्रशासन व नगर पालिका के जिम्मेदार नही जागे तो शहर के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते चले जाएंगे ।
शिवपुरी में नगर पालिका की नाकामी आई सामने,घरो में भरा पानी साईं बाबा मंदिर एरिया में बारिश के चलते बने हालात
0
Monday, July 23, 2018
Tags