दीनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रमाण पत्रों का हुआ वितरण

सचिन मोदी खनियांधाना-नगर की प्रमुख निजी शिक्षण संस्थान श्री नंदीश्वर विद्यालय खनियाधाना में गत दिवस दीनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने भाग लेकर अपनी बौद्धिक कुशलता का परिचय दिया । आज विद्यालय परिसर चेतनबाग पर हुए एक कार्यक्रम में प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कारों का वितरण किया गया । पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी ,  बलभद्र सिंह सिकरवार संगठन मंत्री , प्रीतम सिंह लोधी भाजपा नेता तथा भानु जैन भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार पांडे , मुकेश कोठादार सहित सभी शिक्षक शिक्षिका गण तथा बच्चे उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए भैया साहब ने दीनदयाल उपाध्याय की जीवन दर्शन के बारे में बताते हुए सभी बच्चों को भारत देश का योग नागरिक बनने का आह्वान किया । इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डॉ मनोज कुमार पांडे ने सभी बच्चों को उनके अंदर सोई हुई प्रतिभाओं को जागृत करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बहन प्रीति जैन ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों में प्रमाण पत्र व उपहार पाने पर उत्साह का वातावरण देखा गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.