चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आज होगा भव्य प्रतिमा का अनावरण नगर परिषद के कार्यक्रम में विधायक के पी सिंह होंगे सम्मिलित

सचिन मोदी  खनियांधाना , देश को आजादी दिलाने वाले महत्वपूर्ण क्रांतिकारियों में शुमार अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की  23 जुलाई को जयंती के अवसर पर में खनियांधाना के कोर्ट चौराहे ,  नगर परिषद कार्यालय के सामने उनकी नवीन प्रतिमा का अनावरण आज क्षेत्रीय विधायक श्री के पी सिंह कक्काजू द्वारा किया जाएगा । नगर परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर की शासकीय एवं अर्ध शासकीय विद्यालयों के मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया जावेगा । उल्लेखनीय है की महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की यह आदमकद प्रतिमा बहुत दिनों से चौराहे पर स्थापित हो चुकी थी तथा इस चौराहे के चौड़ीकरण व डिवाइडर निर्माण के बाद बहुत दिनों से इसके अनावरण की प्रतीक्षा की जा रही थी । नगर में पहले भी मुख्य बस स्टैंड पर स्थित पार्क में अमर शहीद की एक प्रतिमा स्थापित है लेकिन इतनी बड़ी विशाल प्रतिमा के मुख्य चौराहे पर स्थापित होने से नगरवासियों में हर्ष का माहौल है ।

खनियाधाना से जुड़ी हैं  अमर शहीद की यादें-आज 23 जुलाई को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर जहां पूरे देश भर में उनको याद किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर खनियाधाना से उनका अटूट नाता रहा  है , जिसके कारण यहां पर प्रतिवर्ष उनकी याद में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम देते हुए जब आजाद अंग्रेजों की नजरों से बचते हुए घूम रहे थे तब तत्कालीन खनियाधाना स्टेट के महाराज खलक सिंह जूदेव द्वारा उनको अपने राजमहल में आश्रय दिया व उनकी क्रांतिकारी गतिविधियों में खूब सहयोग किया तथा खनियाधाना के समीप सिद्धक्षेत्र सीतापाठा तथा गोविंद बिहारी मंदिर पर उन्होंने कई वर्षों तक अपना समय व्यतीत किया जिनके चिन्ह आज भी वहां पर मौजूद है । इसी वजह से चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर प्रतिवर्ष उनको यहां पर स्मरण किया जाता है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.