सिंधिया के खिलाफ इस पार्टी ने उतारा है धाकड़ प्रत्याशी




राजनीतिक हलचल-क्या भाजपा और क्या सपा - बसपा,मध्यप्रदेश में इन दिनों सबका टारगेट केवल महाराज है । एन केन प्रकारेण महाराज यानी सिंधिया को घेरने की तैयारी है, ये तो सभी दल के आका भी बेहतर जानते हैं कि सिंधिया के किले को ढहाना इतना आसान नहीं है बाबजूद इसके सभी इस कोशिश में है कि सिंधिया को उनके घर की चार दीवारी तक ही सीमित रखा जा सके । इसके लिए भाजपा की निगाहें अपनों के बीच किसी धाकड़ प्रत्याशी की तलाश में थी,धाकड़ भी कैसे एक तो वो जाति से धाकड़ हो और या फिर अपनी लोकप्रियता और जनाधार से धाकड़ हो । जाति से धाकड़ ( किरार ) के पीछे तर्क ये था कि इस लोकसभा सहित अंचल की सभी सीटों पर किरार मतदाता बहुतायत में है और किसी धाकड़ को टिकिट देकर न केवल इस सीट पर मुकाबला रोचक होगा बल्कि अन्य सीटों पर किरार मतदाता को भाजपा के पक्ष में साधा जा सकता है ।
भाजपा सोचती ही रही और बहुजन समाज पार्टी ने सिंधिया के खिलाफ धाकड़ प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है और वे दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं । बसपा ने गुना संसदीय क्षेत्र से लोकेन्द्र सिंह राजपूत ( किरार ) को प्रत्याशी बनाया है, अब ऐसे में भाजपा किरार समाज के प्रत्याशी बनाने के विचार को टाल सकती है ।
कौन है लोकेंद्र सिंह
-----------------------
लोकेन्द्र सिंह राजपूत,किरार समाज में एक युथ आइकॉन के नाम से जाने जाते हैं और इतना ही नहीं इन्हें समाज के बीच दानवीर कर्ण की उपाधि भी इन्हीं को दी जाती है । लोकेंद्र सिंह अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे हैं और पिछले साल फरवरी में कोटा में आयोजित किरार समाज के अधिवेशन में अध्यक्ष पद की दौड़ में न केवल शामिल थे बल्कि समाज के हर वर्ग की मंशा थी कि लोकेंद्र सिंह समाज का नेतृत्व करें लेकिन अलोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष की नियुक्ति में साधना-शिवराज सिंह चौहान को अध्यक्ष बनाया गया । लोकेंद्र सिंह ने विगत वर्षों में न केवल किरार समाज के बीच बल्कि अन्य समाज में भी समाज सुधार,कुरूतियों के उन्मूलन के कार्यक्रम के अलावा कई सामाजिक कार्य किए ।
लोकेंद्र सिंह के चुनावी मैदान में होने से अंचल में सभी सीटों पर किरार समाज के मतदाता का ध्रुवीकरण बसपा की ओर होगा और गुना लोकसभा सीट पर मुकाबला भी रोचक होगा ,अभी तो भाजपा के पत्ते खुलना बाकी है । कुछ भी हो लेकिन बसपा ने सिंधिया को मात देने धाकड़ प्रत्याशी ढूंढ ही लिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.