शिवपुरी। शिवपुरी जिले के ग्राम खांदी से मामला सामने आया है। यहां दिव्यांशी पुत्री लाखन धाकड़ उम्र एक साल तीन माह का उसके स्वजनों ने महज इसलिए इलाज नहीं कराया गया, क्योंकि वह लड़की थी। वह बीमार होकर कुपोषण का शिकार हो गई। दिव्यांशी ने शनिवार दोपहर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया कि बच्ची को 1 अगस्त को दस्तक अभियान के तहत चिह्नित किया गया था। स्वजन को इस बात के लिए समझाया गया था कि वह बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा दें, लेकिन वे तैयार नहीं हुए।
