ग्वालियर। बेंगलुरु से ग्वालियर आई एयर इंडिया की बोइंग फ्लाइट में लैंडिंग के समय तकनीकी खामी आने के कारण यात्रियों में हड़कंभ मच गया यात्रियों का कहना है जिस समय फ्लाइट लैंडिंग कराई जा रही थी तभी एकदम से सभी को जोरदार झटका लगा और फ्लाइट में बैठे सभी यात्री घबरा गए पायलट ने पहले फ्लाइट को लैंडिंग करने की कोशिश की लेकिन जब नहीं हुई तो फ्लाइट को दोबारा टेक ऑफ करते हुए फिर लैंडिंग कराया गया।
इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई और यात्री काफी घबरा गए इसके बाद एयरपोर्ट से बाहर निकालने के बाद सभी यात्री इकट्ठे हो गए और हंगामा शुरू कर दिया यात्रियों का कहना है की एयर इंडिया का बोइंग फ्लाइट दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई और यह हम सभी यात्रियों की जान पर आ गई थी ,फ्लाइट लैंडिंग के समय सभी यात्रियों की जान जोखिम में थी यह एयर इंडिया फ्लाइट की लैंडिंग पूरी तरह असुरक्षित थी।
यात्रियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए एयर इंडिया पर घटिया सर्विस देने का आरोप लगाया काफी देर हंगामा चलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों को समझाया और बाद में उनसे एक शिकायत भी आवेदन लेकर जांच की बात कहीं बता दें बेंगलुरु से चलकर ग्वालियर पहुंचने वाली एयर इंडिया की बोइंग फ्लाइट आज दोपहर लगभग 2:15 के आसपास जैसे ही ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंची तभी फ्लाइट में तकनीकी खराबी होने के कारण लैंडिंग में काफी दिक्कत सामने आई।