पोहरी-मध्यप्रदेश में आज से परीक्षाओं का महाकुंभ शुरू हो गया है।इस महा कुंभ में लाखो छात्र-छात्रा अपने भविष्य को तैयार करने के लिए डुबकी लगाने की तैयारी में है।इस महा कुंभ से पहले नकल माफिया भी मध्यप्रदेश में सक्रिय हो जाते है और नकल का ठेका लेकर छात्राओं को नकल करवाते है।
मध्य प्रदेश में कई जिलो में नकल माफियाओ का सिक्का परीक्षा के समय बोलता है इन नकल माफियाओं के साथ शिक्षा विभाग भी देता होगा तभी तो केंद्रो के केंद्रों को भी ठेके पर उठाकर पास करने की गारंटी भी दे देता है। सरकार रोजगार की गारंटी भी नही देती है नकल माफिया 100 प्रतिशत पास की गांरटी देते नजर आते है
मध्य प्रदेश में कई जिलो में नकल माफियाओ का सिक्का परीक्षा के समय बोलता है इन नकल माफियाओं के साथ शिक्षा विभाग भी देता होगा तभी तो केंद्रो के केंद्रों को भी ठेके पर उठाकर पास करने की गारंटी भी दे देता है। सरकार रोजगार की गारंटी भी नही देती है नकल माफिया 100 प्रतिशत पास की गांरटी देते नजर आते है
शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में भी प्रति वर्ष होता है ठेका-शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में भी नकल माफियाओं के बोल बाला रहता है परीक्षाओं से पहले केंद्रों को ठेके पर उठाए जाने की चर्चा हमेशा से हो जोरो पर रहती है इस बार फिर इस चर्चा ने बल पकड़ा है ।पोहरी एव बैराड़ तहसील के कुछ केंद्रों को नकल माफियाओं ने ठेके पर उठाए जाने की चर्चा पोहरी एव बैराड़ क्षेत्र में जोरो से है इस बार बैराड़ से गोबर्धन एव बैराड़ के केंद्र की चर्चा है एव पोहरी में दो केंद्रों पर नकल माफिया सक्रिय है
अब देखना होगा कि इन केंद्रों पर अधिकारी कुछ करते है या हर वर्ष की तरह जेब को गरम कर कुछ बच्चो के भविष्य के साथ खिलबाड़ करेंगे
अब देखना होगा कि इन केंद्रों पर अधिकारी कुछ करते है या हर वर्ष की तरह जेब को गरम कर कुछ बच्चो के भविष्य के साथ खिलबाड़ करेंगे