युवा कांग्रेस नेता संजीव शर्मा ने पेश की पोहरी विधानसभा से मजबूत दावेदारी



पोहरी-पोहरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनों में उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव को लेकर खासकर कांग्रेस से कई नेताओं ने अपनी दावेदारी हाईकमान के समक्ष पेश की है। इन्हीं नामों में से एक नाम  एड.संजीव शर्मा (बंटी भैया) का नाम भी सबसे ज्यादा क्षेत्र में आ रहा है जिन्होंने न केवल अपनी दावेदारी पेश की, बल्कि अपना पक्ष भी मजबूती के साथ रखा है। 
पोहरी में यदि विधानसभा चुनाव की बात करे तो धाकड़ बनाम बाह्मण दोनो के बीच मुकाबला होता आया है यदि युवा नेता संजीव शर्मा छात्र संघ राजनीति से अपना सफर शुरू किया है एव वर्तमान में संगठन में विधानसभा प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे है एंव पूर्व में ब्लॉक अध्यक्ष के साथ किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके है  किसान काँग्रेस मे रहकर वर्ष 2017 मे संपूर्ण पोहरी विधानसभा "भाजपा भगाओ ,किसान बचाओ " सफल परिवर्तन रैली  निकाली ,इसी के साथ कोलारस एंव अटेर  उप चुनाव में कांग्रेस की जीत में  युवा सेक्टर  प्रभारी के रूप कार्य किया। साथ ही बता दें कि उनके साथ कई ऐसे प्लस पॉइंट हैं जिसके चलते वह कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज कर सकते हैं। संजीव शर्मा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालें तो वह मूलरूप से पोहरी विधानसभा के ग्राम पोहरी के रहने वाले हैं और पेशे से स्कूल संचालक के साथ पोहरी अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष है यही वजह है कि इनकी नेतृत्व क्षमता भी अद्भुत है। संजीव शर्मा  स्वयं भी जमीन से जुड़े  कार्यकर्ता  हैं संजीव शर्मा को सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक कार्यों में रुचि छात्र जीवन से ही है। इनके कार्यों की वजह से यह क्षेत्र के युवा, किसान, मजदूरों, महिलाओं और व्यापारियों में भी अच्छी खासी लोकप्रियता रखते हैं। पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में संजीव शर्मा ने पार्टी के लिए तन, मन और धन से कार्य किया। इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया। केवल इनकी पकड़ बाह्मण समाज तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि  काँग्रेस  के सक्रिय कार्यकर्ता के रुप मे विधानसभा के प्रत्येक गांव हर जाति वर्गों के लोगों में भी है। इस प्रकार कांग्रेस पार्टी यदि संजीव शर्मा की दावेदारी पर विचार करती है, तो निश्चित रूप से वह युवा चेहरे के रूप में एक अच्छे प्रत्याशी साबित हो सकते हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.